लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु एफएसटी टीम व उपजिलाधिकारी द्वारा की गई जांच
राजू कुमार
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एवं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गदनपुर ओवरब्रिज, मदियापार मोड़, छितौनी, लोहरा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर उड़नदस्ता टीम के साथ उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य , क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह व थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान किया गया। जांच के दौरान आने जाने वाले दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों की डिग्गी एवं साथ में रहे बैग आदि की जांच की गयी। जांच के दौरान सभी वाहनों का विडियोग्राफी भी किया गया। लेकिन जांच में किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गयी। उप जिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी मात्रा में शराब की खेप या अधिक रुपए ले कर जा रहे वाहनों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को देखते हुए एफएसटी टीम के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई, जांच में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं प्राप्त हुई। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगातार हम लोगों द्वारा इस तरह की जांच की जा रही है।