अतरौलिया मुर्गा से भरी पिकअप खाई में पलटी, सभी मुर्गे को ग्रामीणों ने भारी संख्या मचा दी लूट
अतरौलिया से राजू कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को सुबह अतरौलिया थाना क्षेत्र के सौ शैय्या हॉस्पिटल के समीप नेशनल हाईवे 233 पर आजमगढ़ से आ रही पिकप अंबेडकर नगर की तरफ जा रही थी मुर्गे से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई ,इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के मुर्गे लूट ले गए । चोटिल पिकअप चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक पिकअप से सारे मुर्गे को ग्रामीणों ने लूट लिया, वही पिकअप चालक को दुर्घटना में मामूली चोट लगी है। पिकअप चालक जफीउल्लाह ने बताया कि हम लोग महाराजगंज जनपद निवासी हैं। मुर्गे से लदी पिकअप लेकर जा रहे थे की गाड़ी का सापट फेंक दिया जिसकी वजह से पिकअप जमीन में फंस गई और उठाकर खाई में फेंक दिया। जफीउल्लाह ने बताया कि पिकअप में लगभग ढाई लाख रुपए के मुर्गे लदे थे जिसका भारी नुकसान हुआ। पिकअप चालक ने कहा कि दुर्घटना होते ही ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में जुटे गए कुछ बोल भी नहीं पाया कि ग्रामीणों ने मुर्गे पर धावा बोल दिया और पिकअप में लदे सभी मुर्गे को लूट लिया।