सेंट जेवियर्स स्कूल लालगंज: दीक्षांत समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न
लालगंज आजमगढ़। नगर पंचायत कटघर लालगंज के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स स्कूल लालगंज में सत्र 2023-24 का दीक्षांत समारोह मनाया गया।इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह ,ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा 11वीं की छात्रा अंशिका माथुर को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया। अपने अपने वर्ग में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले तेजस सिंह, आरव सिंह,शिवांगी यादव, व अनन्या अनुपम को स्कूल टॉपर पुरस्कार दिया गया।
अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अनुशासित छात्र, सर्वाधिक स्वच्छ ड्रेस,सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी,प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । पुरस्कार का वितरण प्रबंधक सुशांत चन्द्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह,समन्वयक अखिलेश पाठक ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश दीक्षित, श्रीमती रमाला तमांग,कुमारी प्रिया गुप्ता व दसवीं की छात्रा अभव्या सिंह द्वारा किया गया।संगीत शिक्षक प्रमोद गुप्ता,संदीप विश्वकर्मा तथा छात्रों ने सरस्वती वंदना गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक सुशांत चंद्रा ने कहा बच्चों के उत्साह वर्धन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा देना आवश्यक है। दीक्षांत समारोह के आयोजन के पीछे यही उद्देश्य है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित सभी अभिभावकों,शिक्षक गण,समस्त कर्मचारीगण को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । तथा सूचना दी कि नए सत्र 2024-25 दिनांक 2 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होगा। नए सत्र के लिए प्रवेश तथा नामांकन प्रारंभ हो चुका है।इस अवसर पर अभिभावक डॉक्टर विजय शंकर,डॉक्टर रेखा सिंह, शिक्षक जगन घले,अखिलेश पाठक, आर्यन मिश्रा,हेमंत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।