श्री श्री आनंद मूर्ति जी का 104 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर आज आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंद मूर्ति जी का 104 वां जन्मदिन हर्षोल्लास एवं बहुत धूम धाम से लाल दरवाजा आनंद मार्ग स्कूल मे मनाया गया विभिन्न जगहों से आये आनंद मार्गीयो ने बाबा जी के जन्मोत्सव में भाग लिया। और शहर मे भक्तों द्वारा एक विशाल शोभायात्राआचार्य गुणाधीशानंद अवधूत के नेतृत्व में निकाली गई आचार्य गुणाधीशानंद अवधूत ने बताया की गुरुदेव ने अपने जीवन भर विश्व के लोगो को को अध्यात्म का रास्ता दिखाया और 180 देशो मे इसकी शाखाएं बनाये। आज के इस शुभ कार्य मे लगभग 2000 लोंगो को महुआबाग़ पर शिविर लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया औरआनन्द मार्ग स्कूल पर भोजन भी कराया गया।इस कार्यक्रम में पूरा स्कूल स्टॉफ एवं भक्तजनों का भरपूर सहयोप्राप्त हुआ अंत में दादाजी जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया l