विद्युत चोरी रोकने के लिए मीटर रीडरों को दी गई चेतावनी, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
उपखंड अधिकारी अतरौलिया बृजेश कुमार राव व नवागत जेई संदीप यादव ने संयुक्त रूप से बिजली विभाग व मीटर रीडरों के कर्मचारी संग वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी रोकने के लिए प्रत्येक घरों पर मीटरों की जांच होनी चाहिए,सही समय पर बिजली का बिल उपभोक्ता को मिलना चाहिए, अगर किसी घर में AC लगा हो तो उसे भी मीटर रीडर नोट करेंगे, बिजली की बिलिंग सही तरीके से होनी चाहिए कोई भी उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके तहत विभाग के अधिकारी भी अब लोगों के घरों पर जाकर उनके मीटर की जांच करेंगे। मीटर रीडिंग में कोई भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अधिक बिजली बिल आने की शिकायतों की तो जांच होगी ही, साथ ही जो लोग मीटर में गड़बड़ी कर बिजली की चोरी कर रहे हैं वे भी पकड़ में आएंगे। मीटर रीडर सभी लोगों के घर जाएंगे व उनके मीटर की जांच करेंगे। यह अभियान शहरी व ग्रामीण दोनों इलाके में चलाया जाएगा। अभियान के तहत लोगों के विद्युत संबंध की गहन जांच की जाएगी। अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि उपभोक्ता द्वारा मीटर बाईपास हुकिंग, मीटर टेंपर्ड तथा सर्विस वायर में कटिंग तो नहीं की गई है। जांच के दौरान यदि उपभोक्ता के द्वारा इस तरह के काम को अंजाम देने की बात सामने आती है तो मौके पर ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान अगर उपभोक्ता का मीटर डिफेक्टिव पाया जाता है या उनके घर में काला मीटर लगा है तो उसे नियम अनुकूल बदल दिया जाएगा। इतना ही नहीं यदि किसी उपभोक्ता का मीटर घर के अंदर पाया जाता है तो उसे तुरंत डोर बेल पॉइंट पर लगाया जाएगा। अभियान के दौरान यदि उपभोक्ता के यहां बकाया लंबित पाया जाता है तो उन्हें जल्द से जल्द वसूली के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान तथा बकाया बिजली बिल का भुगतान सही समय पर करें जिससे उन्हें सुचार रूप से बिजली मिल सके।