Breaking News
Home / BREAKING NEWS / खाद्य कारोबार कर्ताओं का कटा आरसी

खाद्य कारोबार कर्ताओं का कटा आरसी


गाजीपुर 05 मार्च, 2024-  न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के न्यायालय द्वारा माह नवम्बर 2023 व दिसम्बर 2023 में अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया था, किन्तु खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा 30 दिन व्यतीत होने के पश्चात भी आज तक अधिरोपित अर्थदण्ड जमा नही कराया गया है, उनके विरूद्ध न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के द्वारा आर0सी0 निर्गत कर दी गयी है। विवरण निम्नवत हैै- गुड्डू पटेल पुत्र जवाहिर पटेल निवासी ग्राम-माधोपुर पोस्ट-अन्हारीपुर थाना-सुहवल जनपद-गाजीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 40,000/- (चालीस हजार रूपये मात्र), अरविन्द पाल पुत्र स्व0 योगेशपाल निवासी ग्राम-फिरोजपुर पोस्ट-रामपुर जीवन थाना-जंगीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र), संजय यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी ग्राम-बघोल पोस्ट-जंगीपुर थाना-जंगीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 20,000/- (बीस हजार रूपये मात्र), प्रेमचन्द गुप्ता पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम-जमानिया स्टेशन पोस्ट-जमानिया थाना-जमानिया अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 35,000/- (पैंतिस हजार रूपये मात्र), अरविन्द यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम-मुड़वल पोस्ट-फतेहउल्लाह थाना-नन्दगंज अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 20,000/- (बीस हजार रूपये मात्र), पंकज बरनवाल पुत्र उमेश चन्द्र बरनवाल निवासी ग्राम-तेजपुरा पोस्ट-इन्दौर थाना-मरदह अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 40,000/- (चालीस हजार रूपये मात्र), नूर हसन पुत्र गुलाब कुरैशी निवासी ग्राम-निगाही बेग नखास पोस्ट-मारकीनगंज थाना-कोतवाली गाजीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 25,000/- (पचीस हजार रूपये मात्र), नन्दलाल कानू पुत्र विश्वनाथ कानू निवासी ग्राम व पोस्ट-गंगौली थाना-कासिमाबाद अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 35,000/- (पैतिस हजार रूपये मात्र),  धर्मेन्द्र कुमार पुत्र विजय राम निवासी ग्राम व पोस्ट-सरायगोकुल थाना-शादियाबाद अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 20,000/- (बीस हजार रूपये मात्र), बेचन गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी तुलसीया का पुल पोस्ट-मारकीनगंज थाना-कोतवाली गाजीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 12,000/- (बारह हजार रूपये मात्र), आशीष कुमार गुप्ता पुत्र हरिवंश गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-बद्धोपुर  थाना-बिरनो अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र), आशीष गुप्ता पुत्र हरिवंश गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-बद्धोपुर थाना-बिरनो अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 12,000/- (बारह हजार रूपये मात्र), राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 अर्जुन कुमार गुप्ता निवासी वार्ड नं0-8 दिलदारनगर पोस्ट व थाना-दिलदारनगर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 12,000/- (बारह हजार रूपये मात्र), ज्ञानचन्द गुप्ता पुत्र राजनरायन गुप्ता निवासी ग्राम-मौधिया चट्टी पोस्ट व थाना-सादात अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 10,000/-  (दस हजार रूपये मात्र), कृष्णा गुप्ता पुत्र राम आशीष गुप्ता निवासी ग्राम- औरंगाबाद पोस्ट-चक अब्दुल सत्तार  थाना-कोतवाली गाजीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 10000/- (दस हजार रूपये मात्र), वैभव सिंह कुशवाहा पुत्र उमाशंकर कुशवाहा निवासी ग्राम- कलौता पोस्ट-छावनी लाईन  थाना-कोतवाली गाजीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र), रमायन गौड़ पुत्र राम गौड निवासी ग्राम-सबुआ (विश्रामपुर) पोस्ट-सबुआ थाना-करण्डा अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 12,000/- (बारह हजार रूपये मात्र), त्रिलोकीनाथ चौरसिया पुत्र स्व0 बैजनाथ चौरसिया निवासी ग्राम-तलवल पोस्ट-तलवल थाना-कोतवाली गाजीपुर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 13,000/-  (तेरह हजार रूपये मात्र), सुनील कुमार गुप्ता पुत्र भगवान प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट-भदौरा सतरामगंज थाना-गहमर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 10,000/- (दस हजार रूपये मात्र), संजय पुत्र विदेशी निवासी ग्राम व पोस्ट-अलावलपुर अफगा थाना-बरेसर अधिरोपित अर्थदण्ड-रू0 12,000/- (बारह हजार रूपये मात्र)

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज 

🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज  प्रमोद सिन्हा  गाज़ीपुर /आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow