आज मंगलवार को राजभवन में आयोजित समारोह में भाजपा के साहिबाबाद सीट से विधायक सुनील शर्मा, एमएलसी दारासिंह चौहान और सहयोगी दल में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और रालोद से अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा कई गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी रही। पहले सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद एमएलसी दारा सिंह चौहान मंत्री पद की शपथ लिए। तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोकदल के अनिल कुमार और चौथे नंबर पर भाजपा के गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से विधायक सुनील कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली।