बीएसडी पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में समर कैंप का आयोजन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर / रेवातीपुर,20-25 मई तक बीएसडी पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में चल रहे समर कैंप का समापन धूम धाम से 25 मई को विद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें बच्चों ने 5 दिन सीखे हुए तमाम विधाओं आर्ट क्राफ्ट खेल नृत्य गायनअभिनय के तमाम आयामों को प्रस्तुत किया। इसी क्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना स्वागत गीत स्वागत नृत्य (इंग्लिश) लोक गीत जन गीत क्लासिकल गीत क्लासिकल नृत्य नाटक – नर्क से बोल रहा हूं एवं भिखारी ठाकुर के नाटक “बेटी बेचवा” के साथ साथ नुक्कड़ नाटक – वोट का महत्व भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों को विशिष्ट अतिथि आनंद चौहान रंगकर्मी लाल बहादुर यादव NIS एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के प्रबंधक विपिन बिहारी राय ने समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बाहर से आए सभी प्रशिक्षकों एवं शानदार प्रस्तुति के लिए बच्चों का आभार प्रकट कियाl