आजमगढ़ जिले के सरायमीर कस्बे के नन्दांव मोड़ पर चशमा महल पर मेदांता लखनऊ हास्पिटल के सौजन्य से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसका उदघाटन एसडीएम निजामाबाद संतरंजन, थानायक्ष सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय ने फीता कर किया।
डाक्टरो की टीम काफी देर फ्री कैम्प पर पहुंची।देश ब्यापी बन्द के चक्के जाम मे फंस गयी थी।मरीजों की ईसीजी, सूगर,आर्थो,वीपी. की जांच सहित डाक्टर अनिल कुमार चौधरी, ने मरीज़ो को दवाऐं लिखी गयी और फ्री दवाऐं भी दी गयीं। मरीज़ो को उनकी बीमरियों, और किन किन चीजो का इस्तेमाल करना है बताय गया।
काफी संख्या मरीजो ने अपना चेकअपकराया । मेदांता हास्पिटल की तरफ से मार्केटिंग सीनियर मैनेजर डी०के०श्रीवास्तव, डाक्टर अनिल कुमार चौधरी,इसीजी टेक
नीशियन दया, स्टाफ में दिशा पाल,प्रतिभा साहनी मौजूद रही।यह फ्रीमेडिकल कैम्प शाम 5बजे तक चला।जिसमे लगभग चार सौ(400) मरीजों को देखा गया।
अबुलबशर आज़मी पत्रकार
सरायमीर से