Breaking News
Home / Azamgarh News / विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने असहाय गरीब मरीजों के इलाज शादी के लिए चेक द्वार एक लाख सैंतालीस हज़ार (147000) की आर्थिक मदद की

विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने असहाय गरीब मरीजों के इलाज शादी के लिए चेक द्वार एक लाख सैंतालीस हज़ार (147000) की आर्थिक मदद की


समाजवादी पार्टी के नेता वा विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने 22/2/2025 से 23/02/2025 तक अपने आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांव वा क्षेत्र के असहाय गरीब मरीजों के इलाज वा गरीब बच्चियों की शादी के लिए चेक द्वार एक लाख सैंतालीस हज़ार (147000) की आर्थिक मदद की।

वाहीं शाह आलम गुड्डू जमाली ने ये कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा । क्योंकि गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है,|मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा, एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है ना की राजनीति से कोई लाभ लेना है! उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह,(ईश्वर),का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते है

चेक पाने वालों के नाम निम्न हैं ,

कन्हैया टंडवा 10 हज़ार, हैदर अली करार हुसैन 15 हज़ार,गणेश राजभर प्यारेपुर 15 हज़ार, नौशाद इस्लामपुरा 15 हज़ार,विद्यासागर 7हज़ार, मोहम्मद अब्बास चंदवक 10 हज़ार, रिजवाना खातून पत्नी शमीम गोछा 10 हज़ार, सलाहुद्दीन चंदवक 5 हज़ार,एकराम सठियांव 5 हज़ार, प्रेमा यादव चकिया 5 हज़ार, अफ़रोज़ आजमगढ़ 15 हज़ार, मोरोकान 15 हज़ार आजमगढ़,एहसान अहमद 10 हज़ार सरैयाँ मुबारकपुर, बेचा राम मुबारकपुर!

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow