जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया ट्रामा सेंटर वाराणसी
प्रमोद कुमार सिन्हा
108 एम्बुलेंस लगातार लोगों को सिर्फ जनपद के स्वास्थ्य केदो पर ही नहीं बल्कि ट्रामा सेंटर वाराणसी तक पहुंच कर उनके जीवन रक्षा कर आधुनिक संजीवनी बनने का काम कर रहा है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मंगलवार को जब जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को डॉक्टर के द्वारा वाराणसी रेफर किए जाने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी तक पहुंचाया जहां पर उसका इलाज शुरू हुआ। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज अजय पुत्र राजेंद्र उम्र 34 वर्ष जिसके पैर में फ्रैक्चर था। उसके उचित इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। उसके लिए 108 एंबुलेंस हेतु काल आया। इसके पश्चात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लाल बहादुर शर्मा और पायलट संतोष यादव जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज को एंबुलेंस में डालकर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी तक पहुंचाया। जहां पर उनके आगे का ट्रीटमेंट शुरू किया गया।