एक दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक ने चोरी छिनैती की घटनाओं को लेकर शहर कोतवाल को किया था लाइन हाजिर
आजमगढ़। शहर के हीरापट्टी मोहल्ले में आज सुबह एक बदमाश सरेआम महिला की गले से चेन छीनकर फरार हो गया। छिनैती का वाकया मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। महिला के पुत्र ने 112 नम्बर पर सूचना देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
बताते चलें कि कल पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर में हो रही चोरी छिनैती की घटनाओं को लेकर शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया। अभी किसी नये कोतवाल की तैनाती नहीं की गयी है। इस बीच बदमाशों ने छिनैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।
