कोटेदार संघ की बैठक लता कुंज दलालघाट पर सोमवार को हुई। इस मौके पर पल्हनी ब्लाक के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें ब्लाक अध्यक्ष दीपक पांडेय और महामंत्री सौरभ राय, उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, कोषाध्यक्ष गुरूचरन गुप्ता को निर्वाचित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि वन स्टेप डिलवरी व्यवस्था के अंतर्गत नियुक्त पल्हनी ब्लाक के परिवहन ठीकेदार द्वारा कोटेदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अगर ठीकेदार द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो जुलाई माह के पीएमजीकेवाइ की उठान ब्लाक पल्हनी के ठेकेदारों द्वारा नहीं किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला संयोजक त्रिभुवन यादव, दिनेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम मौर्य, महामंत्री महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामनाथ विसारद, सुबाष शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।