अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन ने गरीब की तेरहवीं में किया सहयोग
आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद में लगातार समाज सेवा की भूमिका में सबसे आगे खड़ी रहने वाली अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन द्वारा आज एक मोहम्मदपुर विकासखंड के अंतर्गत एक गांव में गरीब परिवार की तेरहवीं में पत्तल गिलास सब्जी का पूरा सहयोग किया गया परिवार काफी गरीब था जिसके देखते हुए संस्थान द्वारा तेरहवीं में पूर्ण रूप से सहयोग करने का निर्णय लिया गया जिस क्रम में यह आज परिवार के लोगों को कार्यालय पर बुलाकर इस दुख की घड़ी में थोड़ा बोझ कम करने का सदस्यों ने प्रयास किया जिस क्रम में संस्था प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह कर्म लगातार जारी है दुख की घड़ी में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कदम लगातार 15 वर्षों से चल रहा है । इस मौके पर लकी श्रीवास्तव पवन अस्थाना प्रिंस कुमार रवि चौहान देवेश उपाध्याय अनुराग तिवारी मुकेश ठठेरा मौजूद रहे ।