पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त अमरजीत यादव व इसके साहयोगी को वाहन चोर गैंग के रूप में किया गया सूचीबद्ध
दिनांक- 05.03.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त अमरजीत यादव उर्फ गुलाब यादव पुत्र मनदेव यादव निवासी खानकाह थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए वाहन चोरी जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (वाहन चोर गैंग)* किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 229”* होगा। जिसका सहयोगी सदस्य सत्यवान उर्फ पिण्टू गौतम पुत्र जुल्मी गौतम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ है।