संत निरंकारी समागम का हुआ विशाल आयोजन
ब्लॉक मुहम्मदपुर के गंभीरपुर जूनियर हाई स्कूल के बगल रामलीला मैदान में शनिवार को संत निरंकारी समागम का विशाल आयोजन हुआ जिसमें मंच की सेवा व अध्यक्षता केंद्र से चलकर आये परम पूज्य महात्मा दीनदयाल जी ने किया। जिसमें क्षेत्र के दूरदराज से चलकर आए लोगों ने समागम का लाभ उठाया। बताते चले की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से गम्भीरपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल के बगल रामलीला मैदान के प्रांगण मे शनिवार को दोपहर 12:00 से विशाल संत निरंकारि समागम का आयोजन किया गया स्टेज से पुज्यनीय दीनदयाल जी ने अपने बिचारो के साथ संगत को सम्बोधित करते हुए कहा की हम और आप इतने आगे निकल गए हैं कि जिन्होंने हमें जन्म दिया वह माता-पिता जिसके साथ हम बचपन में खेले कूदे भाई उनको भी साथ नहीं लेकर चल रहे हैं। पहले परमात्मा शरीर रूप में आता था तो धनुष बाण लेकर आता था फिर सुदर्शन चक्र लेकर आता था लेकिन आज मेरा गुरु सुदर्शन चक्र लेकर नहीं बल्कि स्व -दर्शन चक्र लेकर आता है खुद को चेक करो कि मैं कहां हूं, कैसे हूं यह हमेशा देखते रहिए की कहां थे और कहां आ गए हैं इस बात का आकलन अवश्य करें कि मेरा जीवन कितना बदला है,मेरे अंदर कितना बदलाव आया है क्योंकी जब मुझे इस बात का एहसास होगा तभी हम बदल पाएंगे तभी मेरे अंदर प्रेम आएगा। समागम में स्वास्थ्य विभाग का कैंप व लंगर की भी व्यवस्था की गई थी।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक विनोद बिन्द, सूबेदार, ग्राम प्रधान संतोष कुमार,राजन कन्नौजिया,अमेरिका समेत अनेक समागम प्रेमी व महिलाएं उपस्थित रही।