आज मंगलवार को दोपहर में कमला प्रसाद राय पुत्र स्वर्गीय राममूरत राय निवासी बरसेरवा थाना देवगांव बहादुरपुर स्टेट बैंक के एटीएम में कार्ड लगा कर पैसा निकालने का प्रयास किये तो एक बार पैसा नहीं निकला। तब तक उनके पीछे खड़े एक नौजवान युवक ने कहा इस तरह से पैसा नहीं निकलेगा। यह सब बताने के चक्कर में उसने हमें अभिलाषा देवी के नाम का दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया और मैं समझ नहीं पाया तथा जेब में रख कर बाहर आ गया। 20 मिनट के बाद मेरे खाते से ₹40000 निकलने का मैसेज आने आया तो वह अविलंब स्टेट बैंक मैनेजर के पास गये। उन्होंने कहा हां आपके खाते से पैसा निकल गया है। तुरंत हमारा अकाउंट उन्होंने बंद किया और एटीएम लॉक किया। तत्पश्चात बैंक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों से उन्होंने बताया तो ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने थाने पर सूचना दी। सेकंड मोबाइल के दरोगा जी ने आकर मुझसे पूछताछ की और हिदायत दी गई कि कोतवाली में पहुंच कर प्रार्थना पत्र दीजिए। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक वह अपने घर से पासबुक मंगवा रहे थे और कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराने नहीं पहुंच सके थे।