अतरौलिया व्यापार मंडल का नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने ली शपथ
बता दे कि रविवार देर शाम नगर पंचायत में व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर हिमांशु विनायकर, उपाध्यक्ष पद पर प्रवीन मद्धेशिया, महामंत्री के पद पर शिवम सोनी तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजू यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अतरौलिया बाजार के गोला क्षेत्र में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन राम चन्दर जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि बूढ़नपुर के तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी किरणपाल सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके अलावा संगठन मंत्री पद पर प्रकाश अग्रहरी, सागर सोनी, नितीश जायसवाल, इमरान अहमद तथा बंटी शर्मा ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल हर बाजार की रीढ़ होती है व्यापार मंडल ही व्यापारियों का एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से वह अपने व्यापार में आने वाली समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि मेरे स्तर जो भी सहयोग बनेगा मैं करने को तैयार हूं। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने कहा कि अतरौलिया बाजार ऐतिहासिक बाजार है। बाजार में व्यापारी की सुरक्षा में जहां कहीं भी हमारी जरूरत पड़ेगी पुलिस विभाग व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा । नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु विनायकर ने कहा कि अतरौलिया के व्यापारियों ने जिस आशा और उम्मीद से हमको अपने सेवा का अवसर दिया है मैं उनके हर एक उम्मीद पर खरा उतारूंगा । व्यापारियों के हित के लिए सदेव कार्य करूंगा। उपाध्यक्ष प्रवीन मद्धेशिया ने व्यापारी एकता पर जोर देते हुए कहा कि व्यापारी व्यापार की सुरक्षा संगठन की पहली प्राथमिकता है कि व्यापारियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समारोह का संचालन व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो द्वारा मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से अतरौलिया थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जगदीश पांडे, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ,हाजी सगीर अहमद अंसारी,सराफा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमित जायसवाल, मनीष मद्धेशिया , विक्की मद्देशिया, अरविंद अग्रहरी, नवनीत जायसवाल,राहुल अग्रहरी, दिलीप बरनवाल, महेंद्र यादव, धर्मेंद्र निषाद राजू सहित आदि लोग थे।