अतरौलिया निवासी रक्तबीर मनीष सोनी पूर्व राज्यपाल के हाथों होगे सम्मानित, नगर वासियों में खुशी की लहर
अतरौलिया। प्रभु श्री राम जी के जन्म भूमि अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले रक्तदाताओं के महाकुंभ में केरल व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार आज़मगढ जनपद के नगर पंचायत अतरौलिया के निवासी रक्तबीर मनीष सोनी को सम्मानित करेंगे। अयोध्या धाम में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति द्वारा 21 सितंबर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसमें नेपाल व भूटान के साथ भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों तथा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से 201 संस्थाओं ,रक्त वीरों व समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आकाश गुप्ता को चयन समिति द्वारा चयनित किया गया है। इसी क्रम में आज़मगढ के अतरौलिया निवासी रक्तबीर मनीष सोनी का नाम प्रमुख रूप से चयनित किया गया है, जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत के युवाओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं अभी से ही मनीष सोनी को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।