अतरौलिया । ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ सैकड़ों में संख्या में थाने और तहसील पर दिये प्रार्थना पत्र ,कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप।
बता दे की स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के व्यवहार से आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में तहसील व थाना परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार राजनाथ सिंह द्वारा लोगों से दुर्व्यवहार किया जाता है तथा अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन समय से नहीं दिया जाता। राशन देते समय कोटेदार द्वारा यूनिट के हिसाब से राशन में कटौती की जाती है,पांच किलो राशन न देकर साढ़े तीन किलो राशन ही यूनिट पर दिया जाता है, जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। स्थानीय गांव निवासी मनोज यादव ने बताया कि 14 तारीख को अंगूठा लगवाने के बाद जब 15 तारीख को राशन लेने गए तो कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जा रहा था जिसके बारे में पूछने पर कोटेदार आक्रोशित हो उठा और उसकी पत्नी द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस को बुलाकर राशन लेने गए उपभोक्ताओं को छेड़खानी का आरोप लगाते हुए झूठे फसाने की कोशिश किया जा रहा, जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंचकर उपजिला अधिकारी बुढ़नपुर तथा थाना अध्यक्ष अतरौलिया को ज्ञापन सौंप कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विमला, कलावती, ममता ,गीता, यादव कमलेश, लहरी राजभर भानुमति ,अनीता, लक्ष्मी गौड़, सुमित्रा, कैलाशी, महेश राजभर उषा ,लीलावती, अंजू ,अंजलि, रामचेत, रामकेश यादव मनोज यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।