Breaking News
Home / न्यूज़ / ब्रेकिंग: उमेश पाल हत्याकांड में एक और बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या के दौरान पहली गोली मारने वाले में था उस्मान

ब्रेकिंग: उमेश पाल हत्याकांड में एक और बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या के दौरान पहली गोली मारने वाले में था उस्मान


ब्रेकिंग: उमेश पाल हत्याकांड में एक और बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या के दौरान पहली गोली मारने वाले में था उस्मान

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में एक और आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी मुठभेड़ में ढेर हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी, बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई, उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई, ये उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर है, इसके पहले पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर कर दिया था, उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था, अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था, बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके 2 गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे, उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी थी, इस दौरान उनकी और उनके 2 गनर की गोली लगने से मौत हो गई थी, बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया, उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लग रहा है, अतीक इन दिनों साबरमती जेल में बंद हैं, पुलिस को शक है कि जेल में रहते ही अतीक ने मर्डर की पूरी साजिश रची, दरअसल, अतीक अहमद राजूपाल हत्या कांड का मुख्य आरोपी है, उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह था, पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड

🔊 पोस्ट को सुनें विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड झांसी ! …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow