Breaking News
Home / Azamgarh News / पूर्व प्रधान एमएसडी ग्रुप के संस्थापक पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , के त्रयोदशाह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल 

पूर्व प्रधान एमएसडी ग्रुप के संस्थापक पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , के त्रयोदशाह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल 


पूर्व प्रधान एमएसडी ग्रुप के संस्थापक पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , के त्रयोदशाह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल 

आजमगढ़

ठेकमा विकासखंड के बालपुर खरैला निवासी पंडित त्रिपुरारी मिश्रा का हृदय गति रुकने से , सोमवार की रात 9 अप्रैल को लगभग11:00 बजे मौत हो गई , मौत की सूचना सुन क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में उनके निज निवास स्थान पर लोगों ने पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया पंडित त्रिपुरारी मिश्रा ने हमेशा लोगों को सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाआज के 40 वर्ष पूर्व हाइ स्कूल की स्थापना ग्राम सभा कलंदरपुर में किया ताकि स्थानीय स्तर पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान हो सके उनका अंतिम संस्कार ,मनकार्रिका घाट बनारस में किया गया , था जेष्ठ पुत्र जाफराबाद पूर्व प्रत्याशी , डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा ,मुखागनी दी गई सैकड़ो की संख्या में लोग उनके अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए , आज उनके त्रयोदशी तेर ही कार्यक्रम में क्षेत्र के,हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमेंऔर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया त्रयोदशी कार्यक्रम में दलित सीमा पूरी तरह टूट गई लोकसभा लालगंज प्रत्याशी इंदु चौधरी विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री टुनटुन उपाध्याय पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा मुख्य रूप से परिवार केआदर्श मिश्रा बादल उत्कर्ष प्रिंस कुमार रविंदर मिश्रा शामिल होने वाले में अरुण पाठक वेद प्रकाश पांडेबलकेश दुबे मोहम्मदपुर ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा लालगंज विधायक बेचई सरोज सुनील तिवारी अभिषेक उपाध्याय पत्रकार कैलाश राय पप्पू राय सूरज राय मोनू राय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए सर्वप्रथम जिन्दोपुर से आए 21 ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ संतोष मिश्रा ने अपने पिता के चित्र पर भोग लगाया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस संदर्भ में जब संतोष मिश्रा राजा साहब से बात हुई कौन बताया कि हमारे पिता के नक्शे कदम पर मैं चल कर आज इस स्थान पर पहुंचा हूं जिससे के कारण मेरे पिता मुझ पर हमेशा गर्व करते थे

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा इंडिया पोस्ट: कर्नल विनोद

🔊 पोस्ट को सुनें वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर व्यवसाय विकास करेगा इंडिया पोस्ट: …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow