आजमगढ़ के इस सामाजिक संगठन द्वारा विश्व रचनात्मक, नवाचार गोष्टी दिवस का आयोजन
राजू कुमार
समाजसेवी संस्था ग्राम्य जन सेवा ट्रस्ट द्वारा रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज मकरहा में एक सामाजिक संगोष्ठी , विश्व रचनात्मक और नवाचार दिवस विषयक का आयोजन किया गया। यह सामाजिक आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुबोध कांत सिंह वर्चुअल रूप से शामिल रहे और बच्चो को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार यादव (योग प्रशिक्षक) तथा अखिलेश उपाध्याय प्रशासनिक अधिकारी, अभिषेक पांडे, अमित समाजसेवी ,साहुल यादव खेल प्रेमी ,समेत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध ट्रस्टी देवी प्रसाद पांडे ने की तथा संचालन अंश सिंह ने किया।