वाराणसी की जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में बड़ा फैसला देते हुए ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया है।
आपको बता दें कि कोर्ट ने जिला प्रशासन को बैरिकेडिंग में सात दिन के अंदर व्यवस्था कराने का आदेश दिया है। यह तहखाना मस्जिद के नीचे है। अब यहां नियमित पूजा अर्चना होगी। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से पूजा अर्चना करवाई जाएगी। विदित हो कि नवंबर 1993 तक यहां पूजा-पाठ किया जाता था।