अतरौलिया। पशु-तस्करी, शराब तस्करी, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की नयी पहल, जनपद की सीमा पर “पुलिस वॉच टावर ” का हुआ निर्माण
रिपोर्ट, राजू कुमार
बता दे कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पशु-तस्करी, शराब तस्करी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद आजमगढ़ के बार्डर व जनपद के अन्दर महत्वपूर्ण स्थानों पर “पुलिस वॉच टावर” का निर्माण कराया गया है। जिसके क्रम में जनपद की सीमा थाना अतरौलिया पुलिस वॉच टावर लोहरा में स्थित है। वॉच टावर की ऊंचाई 24 फीट है। पुलिस वॉच टावर में सीसीटीवी व सर्च लाइट लगवाया जा रहा है। वही वॉच टावर के बगल ही थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा एक पुलिस बूथ का निर्माण भी कराया जा रहा है जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है तथा लोग अपनी शिकायत भी वहां दर्ज करा सकते हैं। जनपद आजमगढ़ व जनपद अंबेडकरनगर बार्डर की ओर से आने- जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर निगरानी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह की पहल से लोहारा में पुलिस भूत का निर्माण कार्य हो रहा है जिसके खुल जाने से यहां पर अपराध को रोकथाम की जा सकती है, इसी क्रम में जनपद में कुल 25 पुलिस वॉच टावर का निर्माण कराया गया है, जिसमें एक पुलिस वॉच टावर अभी निर्माणाधीन है। सभी पुलिस वॉच टावरों में सर्च लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहें है तथा ANPR (आटोमेटिक नम्बर प्लेट रिडर) कैमरा लगवायें जाने की योजना है, जिससे तत्काल वाहन स्वामी का विवरण प्राप्त हो सकें। इन पुलिस वॉच टावरों की मदद से जनपद के बार्डर से होने वाले पशु-तस्करी व शराब तस्करी की – निगरानी कर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है तथा बार्डर से संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के प्रवेश में अंकुश लगाया जा रहा है। पुलिस वॉच टावरों द्वारा बार्डर के साथ-साथ जनपद के अन्दर सदिग्ध व्यक्ति/वाहनों व अपराधियों पर कड़ी निगरानी कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।