अतरौलिया। बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
बता दे कि थाना क्षेत्र के मदियापार स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल में बुधवार सुबह को एक लगभग 95 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और और अज्ञात बुजुर्ग के शव की पहचान करने लगे। स्थानीय लोगो की मदद से बुजुर्ग के शव की पहचान अहिरौला थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम पुत्र जियाउ के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बढ़या बाजार स्थित अपनी बहन के यहाँ गया हुआ था जो अपने घर पक्खन पुर जाने के लिए निकला था कि बुधवार सुबह उसकी लाश विद्यालय के बगल मिली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पास एक ही पुत्र श्रीनाथ था जो परिवार की देखभाल करता था। मृतक के बेटे ने बताया कि 8 दिन पहले मेरे पिताजी बढ़या स्थित मेरी बुआ के यहाँ गए हुए थे। घर वापस आते समय उनका शव विद्यालय के बगल में मिला। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष सविंद्र राय ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।