चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर पिकार के एक व्यक्ति की आजमगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र अतरौलिया के नगर पंचायत बूढ़नपुर अतरैठ मार्ग पर दर्दनाक मौत हो गई । आपको बता कि अलापुर तहसील अन्तर्गत विकासखंड जहांगीरगंज के ग्रामसभा मुबारकपुर पिकार निवासी आकाश कुमार पुत्र राम अवध आज दोपहर लगभग एक बजे के करीब अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहरपार गांव में जा रहा था तभी नगर पंचायत बूढ़नपुर अतरैठ संपर्क मार्ग पर शेरवा पुल के निकट अनियंत्रित तेज रफ्तार में आ रही अचानक चार पहिया होंडा वाहन संख्या – UP 65 DF 1176 की जोरदार टक्कर से बाइक सवार आकाश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर की तरफ से जा रही होंडा कार शेरवा पुल के पास अतरैठ बाजार की तरफ से आ रही पल्सर बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक आकाश पुत्र राम अवध निवासी मोहल्ला मुबारक पिकार भंडाभार थाना राजे सुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर का निवासी है। मृतक आकाश की उम्र लगभग 19 वर्ष थी। जो आज दोपहर एक बजे लहरपार में एक निमंत्रण में जा रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना करने वाली कार एक चकबन्दी अधिकारी के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112को दी। सूचना पाकर बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। आकाश तीन भाइयों में मझला था। बड़े भाई का नाम बिपिन तथा छोटे भाई का नाम अमन है। आकाश कुमार अभी दिल्ली से 28 अप्रैल को वापस गांव आया था ।