अतरौलिया क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग तथा अधिकारियों के मिली भगत से संचालित हो रहे हैं बिना मान्यता के दर्जनों अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग ने कहा-करें लिखित शिकायत तब होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के इस रवैया से अवैध संचालित हॉस्पिटलों के प्रबंधकों का हौसले बुलंद
एक तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम आदि जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का लगातार दावा कर रहे हैं। वहीं अतरौलिया क्षेत्र में दर्जनों अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग के पास सभी जानकारी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का शोषण होने के साथ उनके जीवन के साथ खिलवाड़ तख किया जा रहा है।
कम पैसे में बेहतर इलाज और ऑपरेशन का लालच देकर गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन कर बच्चा भी पैदा कराया जा रहा है। सौ शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय के आसपास चट्टी चौराहों पर ऐसे दर्जनों हॉस्पिटल मौजूद हैं जो बिना किसी डिग्री व मान्यता के संचालित हो रहे हैं।
इनके चंगुल में फंसकर कितने लोग अपनी जिंदगी तक गंवा चुके हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मौन है।
इस संदर्भ में जब डिप्टी सीएमओ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक कोई शिकायतकर्ता लिखित शिकायत नहीं करता है। तब तक हम लोगों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि सीएमओ का भी यही निर्देश है कि लिखित शिकायत के बाद उस अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा।
लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के गैर जिम्मेदाराना बयान व रवैये से ही ऐसे अवैध रूप से लूट खसोट करने वाले अस्पताल व चिकित्सकों के हौसले बुलंद हैं। देखना है इन पर कारवाई कब तक होती है।
रिपोर्ट: राजू कुमार