पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त शाहकमर व इसके 3 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध
दिनांक- 31 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त शाहकमर पुत्र हाजी सुहैल अहमद निवासी बनारपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ (उम्र 32 वर्ष) जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 221” होगा। जिसके सदस्य अमित सोनकर उर्फ मुलायम पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी हनुमानगढी लालगंज थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष। आजाद उर्फ अयाज पुत्र हसीब उर्फ हसीबुल्लाह निवासी बनारपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष। तामिल उर्फ कामिल पुत्र मो0 नसीम निवासी बनारपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष होंगे।