भंवरपुर में उत्साहपूर्वक मनाई गई भगत सिंह जयंती
लालगंज (आजमगढ़)। तरवां ब्लॉक के नूरपुर उर्फ भंवरपुर स्थित उदंति नदी तट पर रविवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांतिकारी रोशन सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। हरिहरपुर घराना के आदर्श जी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने भगत सिंह के संघर्षों और बलिदान पर प्रकाश डाला। भगत सिंह सेवा संस्थान के प्रहलाद फौजी सैकड़ों युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकालते हुए पहुंचे। अध्यक्ष क्रांतिकारी रोशन सिंह ने कहा कि मात्र 24 वर्ष की आयु में भगत सिंह की शहादत ने भारतीय युवाओं में क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित कर दी थी।
इस अवसर पर वीरू सिंह, अनुराग सिंह सोनू (ब्लॉक प्रमुख पल्हना), प्रहलाद फौजी, विक्रांत सिंह, बृजेश सिंह, अजीत सिंह योगिसेवक, दीपक सिंह, अंशु सिंह, संजय सिंह, रवि प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, हरिकेश सिंह, आशीष सिंह, शिवम सिंह, अर्पित सिंह, रिशु सिंह, गणेश मद्धेशिया, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, पंकज सिंह, आनंद सिंह, चंद्रपाल सिंह, घनश्याम सिंह, नीरज सिंह, राहुल सिंह, गौरव सिंह, अनुराग सिंह बिट्टू, रोहित सिंह, आदर्श सिंह, ऋतिक सिंह, सिद्धार्थ सिंह, पवन पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, अनूप सिंह, हिमांशु विश्वकर्मा, निशन गौड़, यस यश सिंह, हर्ष सिंह, रितेश सिंह सहित क्षेत्र के समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।