आज़मगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पौधारोपण अभियान
आज़मगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पातीखुर्द में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने अपनी माता के नाम पर जामुन और बादाम का पौधा लगाकर संदेश दिया कि जब तक कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
जिला महामंत्री ओंकार नाथ ने कहा कि “पेंशन हमारी जरूरत है, जब तक यह लागू नहीं होती हम वृक्षारोपण के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।” वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने कहा कि “नेताओं को जीवन भर कई पेंशन मिलती हैं, जबकि वर्षों सेवा करने वाले कर्मचारियों से बुढ़ापे का सहारा छीन लिया गया है। हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन तुरंत लागू की जाए।”
जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव ने अपने आवास पर पौधारोपण कर कहा कि OPS ही कर्मचारियों के जीवन का संबल है। वहीं जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने कहा कि “जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।”
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 1 अक्टूबर को X (ट्विटर) अभियान और 25 नवंबर को दिल्ली चलो आंदोलन के तहत पूरे देश से कर्मचारी शामिल होंगे।
इस अवसर पर रिंकू यादव, राजू यादव, प्रदीप यादव, रवि यादव, अटेवा जुझारू शिक्षक नवल किशोर, बद्री प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, मनोज मौर्य सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम तिथि : 28 सितंबर 2025, दिन रविवार
📍 स्थान : ग्राम पंचायत पातीखुर्द, विकासखंड बिलरियागंज, जनपद आज़मगढ़