आज देवगांव कोतवाली प्रांगण में नवागत कोतवाल गजानंद चौबे तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों के बीच आगामी पर्व विश्वकर्मा पूजा तथा चेहल्लुम आदि को लेकर बैठक का आयोजन किया। सीओ मनोज कुमार रघुवंशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वकर्मा पूजा तथा चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्वक मिलजुलकर मनाए जाने का आह्वान करते हुए नवागत कोतवाल गजानंद चौबे ने कहा कि यदि कोई समस्या उत्पन्न हो तो उसे प्रशासन को अवगत कराएं इसका अभिलंब निदान करने का प्रयास किया जाएगा। सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी ने सभी पर्व शांतिपूर्वक मनाए जाने का आह्वान किया। इसके बाद सभी ग्राम प्रधानों ने नवागत प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे का स्वागत किया। ग्राम प्रधान तरफकाजी संजय चौहान ने नवागत कोतवाल तथा क्षेत्राधिकारी को आश्वस्त किया कि यहां गंगा जमुनी तहजीब की जड़ काफी मजबूत है। यहां की एकता की लोग मिसाल देते हैं। क्योंकि यहां गंगा जमुनी तहजीब आज भी पूरी तरह कायम है। हिंदू मुस्लिम दोनों मिलकर पर्व मनाते आए हैं और आगे भी मनाएंगे। इसके बाद स्मृति चिन्ह के रूप में डॉक्टर संजय चौहान के द्वारा नवागत कोतवाल गजानंद चौबे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भेंट की गई। मीटिंग में कस्बा देवगांव के प्रधान अनीस अहमद, मिर्जापुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रजापति, प्रधान संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार यादव उर्फ काजू, बनारपुर सलहरा के ग्राम प्रधान मोहम्मद काशिफ तथा क्षेत्र के अन्य प्रधान व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।