Breaking News
Home / BREAKING NEWS / बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम का पुनर्गठन आकाश आनंद की अगुवाई में तेजी से जारी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम का पुनर्गठन आकाश आनंद की अगुवाई में तेजी से जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम का पुनर्गठन आकाश आनंद की अगुवाई में तेजी से किया जा रहा है। आकाश आनंद के मुख्य कोऑर्डिनेटर बनने के बाद पार्टी संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की रणनीति पर काम हो रहा है। इसमें काम न करने वाले मंडल प्रभारियों को हटाकर नए और सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बसपा बूथ और विधानसभा स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी है। मंडल स्तर पर तीन से चार प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, ताकि संगठनात्मक गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो सकें। वहीं, जिन मंडल प्रभारियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहेगा, उन्हें छह माह के भीतर हटाने की चेतावनी दी गई है। लखनऊ मंडल की जिम्मेदारी घनश्याम चंद्र खरवार, शमसुद्दीन राइन और मौजी लाल गौतम को दी गई है। झांसी-चित्रकूट मंडल में लालाराम अहिरवार को, जबकि प्रयागराज मंडल में घनश्याम चंद्र खरवार और राजू गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाराणसी मंडल में दिनेश चंद्र, रामचंद्र गौतम और डॉ. विनोद कुमार को प्रभारी बनाया गया है। मिर्जापुर मंडल की जिम्मेदारी अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम और विनोद बागड़ी को दी गई है। बसपा का यह पुनर्गठन अभियान संगठन की सक्रियता बढ़ाने और चुनावी मजबूती सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

Daily News Urdu

🔊 पोस्ट को सुनें Daily Urdu News  ⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐ 10/July/2025     دہلی-این سی آر میں …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow