लालगंज (आजमगढ़)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मईखरगपुर मोड़ के पास आज शनिवार को लगभग 11 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराई कर उस पर चढ़ गई। जिससे उसमें सवार लोगों की जान बाल बाल बच पाई। स्विफ्ट डिजायर कार के चालक भानु यादव पुत्र रामचरन यादव ग्राम कड़छा थाना सरायमीर ने बताया कि वह तथा मित्र रेहान व गोपाल सेठ को लेकरट शुक्रवार को सैदपुर गए हुए थे। सैदपुर से वह लोग वाराणसी गए। आज शनिवार को वह लु वाराणसी से अपने घर सरायमीर जा रहे थे कि वाराणसी की ही ओर से एक बाइक सवार आगे आगे जा रहा था कि यहां पहुंचने पर अचानक बाइक को घुमा दिया। उसे बचाने के प्रयास में कार असंतुलित हो कर डिवाइडर पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं। बाइक सवार भाग निकला।