शुक्रवार की रात 11:30 बजे के करीब देवगांव त्रिमुहानी पर एक गुमटी को तोड़कर चोरी कर रहे एक चोर को पुलिस ने दबोच लिया और उसे लेकर कोतवाली चली गई। प्राप्त समाचार के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलहरा गांव निवासी सिद्दीक उर्फ भोनू पुत्र निजामुद्दीन देवगांव त्रिमुहानी पर रामलीला मैदान में कॉस्मेटिक आदि की दुकान किए हुए हैं। वह शुक्रवार को नित्य की भांति दुकान बंद करके अपने घर चले गए कि इसी बीच उनकी गुमटी को तोड़कर एक चोर सामान समेट रहा था कि नेपाली चौकीदार ने देख कर इसकी सूचना बाजार के लोगों को दी। तत्काल बाजार के लोग कोतवाली में इसकी सूचना दिए तो इसके बाद वहां पहुंचे पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राकेश यादव तथा होमगार्ड विनोद प्रताप सिंह वहां पहुंच गए और भाग रहे चोर को दौड़ा कर दबोच लिया और उसे लेकर कोतवाली चले गए। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित सलहरा गांव निवासी सिद्दीक उर्फ भोनू पुत्र निजामुद्दीन कोतवाली गए हुए हैं।
पकड़ा गया युवक दीपक सेठ पुत्र बालमुकुंद सेठ बताया जा रहा है, जो इस समय मेहनगर में निवास करता बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यह पूर्व में देवगांव का ही है।