चेवार पश्चिम ग्राम में सर्पदंश से 40 वर्षीय एक महिला की दौरान इलाज मौत हो गई। स्थानीय तहसील की सरिता वर्मा (40) पत्नी विनोद कुमार वर्मा को मंगलवार रात्रि में सोते समय लगभग 12 बजे सर्प ने दंश मार दिया। सर्पदंश के बाद महिला के परिजनों को बताने पर परिजन दो-तीन घंटे चूहा काटने के कन्फ्यूजन में घर पर ही रह गये। लगभग 2:30 बजे रात में हालत बिगड़ने पर परिजन ऑटो रिक्शा से सीएचसी लालगंज टिकरगाढ़ लालगंज लेकर गए जहां सरिता को चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन जौनपुर हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते सरिता की मौत हो गई। पुनः परिजनों द्वारा उन्हें वाराणसी लेकर जाया गया जहां प्राइवेट चिकित्सक ने मृतका को देखने से इंकार कर दिया। उसके उपरांत परिजन मृतका के शव को लेकर घर चले आए। ग्रामीणों द्वारा सर्पदंश की सूचना तहसीलदार लालगंज शैलेंद्र कुमार सिंह को देने के साथ संबंधित लेखपाल अश्वनी सिंह को इस की जानकारी दी गई। तहसीलदार द्वारा लेखपाल के माध्यम से बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतिका के परिजनों को सरकारी लाभ मिल सकता है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए विचार-विमर्श जारी था। मृतका सरिता के पति फरीदाबाद नौकरी करता था इस समय घर ही रहते हैं। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है।
Check Also
राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन प्रशिक्षण का हुआ समापन
🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार बता दे की अतरौलिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में …