देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव के युवक 40 वर्षीय राजू पुत्र सुखराम की आज प्रातः 8:30 बजे दिल्ली में हुई एक मार्ग दुर्घटना में मौत की खबर के बाद परिजनों में पूरी तरह कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के अनुसार 40 वर्षीय राजू दिल्ली के बवाना में रह कर मोजा बनाने वाली कंपनी में काम करता था आज प्रातः 8:30 बजे के करीब कंपनी मालिक की स्कूटी लेकर वह कार्यवश जा रहा था कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए लोग उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पत्नी उमा देवी समेत परिवार में चीख-पुकार मच गई और सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक राजू चार भाइयों में सबसे छोटा था। उस की संतानों में पुत्र शशि, अमित, शिवम तथा एक पुत्री साक्षी हैं।
