Breaking News
Home / न्यूज़ / नरसिंहपुर से चाकू से धमका कर रूपया लेकर फरार हुए 5 बदमाशों को कंजहित मोड़ व एक को तरवां से पुलिस ने किया गिरफ्तार

नरसिंहपुर से चाकू से धमका कर रूपया लेकर फरार हुए 5 बदमाशों को कंजहित मोड़ व एक को तरवां से पुलिस ने किया गिरफ्तार


 

 

आज़मी इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक

 

दिनाँक 26 जुलाई 2022 की रात प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व यातायात व्यवस्था मे बुढऊ बाबा मन्दिर पर मौजूद थे कि वही पर उप निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह आ गये। मुखबिर आकर सूचना दिया कि नरसिंहपुर में 1लाख 15000 रुपये की घटना घटी थी उसमे शामिल व्यक्ति उसी बोलेरो गाड़ी व सुपर मोटरसाइकिल के साथ कंजहित मोड़ पर खड़े हैं तथा आप लोग शीघ्रता करे तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर कंजहित पहुंचने पर देखे कि एक बोलोरो जो हाईवे पर पश्चिम पटरी पर कंजहित मोड़ के पास खडी थी को घेर लिए तथा बोलोरो मे बैठे पांच व्यक्तियो को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्तियो से क्रमशः नाम पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो चालक ने अपना नाम कपिल देव यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी कुडेभार खनियरा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ बताया तथा उसकी तलाशी से 3 हजार 500 रुपये बरामद हुआ । चालक के बगल मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप राम उर्फ दीपू पुत्र रामाशंकर निवासी कंजहित थाना देवगाँव बताया जिसकी तलाशी से कुल 1लाख 2000 रुपये व एक अदद कीपैड मोबाईल नोकिया बरामद हुआ। बीच की सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय नि0 उबारपुर थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ जिसके पास से 2500 बरामद हुआ । दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी खनियरा थाना देवगाँव बताया जिसकी तलाशी से 3000/- बरामद हुआ व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कंजहित थाना देवगाँव बताया जिसके पास से 4000 बरामद हुआ । वाहन बोलोरो UP50BM0483 की तलाशी ली गयी तो पिछली सीट पर एक खाकी वर्दी जिसमें पीआरडी का बैच लगा है व बेल्ट बरामद हुआ । जिसके विषय मे पूछने पर संतोष उर्फ शोले ने बताया कि यह मेरी बर्दी है। आगे बैठे व्यक्ति प्रदीप राय के सीट से सीट पर रखा एक अदद धारदार चाकू बरामद हुआ। बरामद चाकू व रूपयो के सम्बन्ध कड़ाई से पूछने पर प्रदीप राम ने बताया कि मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर ने कुछ दिन पूर्व मुझे राजकुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर थाना तरवाँ आजमगढ का मोबाइल नम्बर दिया और बताया था कि मेरे पड़ोस का है जो पैसा लेकर चलता है। इससे सम्पर्क करो तो अच्छा फायदा होगा। तब मै राजकुमार के नम्बर पर अपने मोबाइल से बात करके कबुतरा बैंक के पास मिला। पुनः दिनाँक 24.07.2022 को नरसिंहपुर में दोपहर मे मिला तथा कल मै उसे रूपये देने के लिए बुलाया था और हम सभी लोग बोलोरो गाड़ी व सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल जो मेरी है जिसे अतुल चला रहा था मै पीछे बैठा था नरसिंहपुर में हम दोनो पहले से मौजूद थे। टेलीफोन से वार्ता के क्रम मे राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल से आया उसके बैग से 1लाख 15000 रुपया निकाल लिये। पूर्व की योजना के अनुसार कपिल देव यादव, पवन राय व संतोष उर्फ शोले बोलोरो गाडी से आया तथा संतोष जो वर्दी पहना था गाड़ी से उतर कर दो डण्डा मुझे मारे तथा एक डन्डा राजकुमार को मारे तथा कहे की गलत काम करते हो और मुझे गाडी मे बैठाकर चले गये तथा मोटरसाइकिल अतुल लेकर आय़ा । सभी लोग अपने अपने घर चले गये । आज पुनः हम लोग उसी पैसे को आपस मे बाट रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।

कारण गिरफ्तारी व जुर्म धारा से अवगत कराते समय करीब रात को 10 बजकर 35 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार शुदा व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की‌ गई।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर राय, उप निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल संजय दूबे शामिल रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी

🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow