नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर लालगंज में आज डॉक्टर फहीम अहमद ने केक काटकर सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एसेंट बाइक की लांचिंग की। इस अवसर पर प्रबंधक जावेद आलम और मोहम्मद असलम परवेज ने इसकी खूबियां बताते हुए कहा कि यह न्यू जनरेशन के लिए आकर्षक बाइक है जो काफी पसंद किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वैसे तो हीरो की हर बाइक अपने में एक मिसाल है लेकिन यह बाइक न्यू जनरेशन को काफी पसंद आएगी ऐसी हमें उम्मीद है। इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के प्रोफेसर तौसीफ अहमद, समाजसेवी मिर्जा साजिद बेग के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में यूनिवर्सल मोटर्स देवगांव में आज मंगलवार की शाम वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एसेंट बाइक की लांचिंग की। उप प्रबंधक मनीष कुमार यादव ने इसकी खूबियों का बखान करते हुए बताया कि यह खूबसूरत मॉडल आकर्षक फीचर के साथ लांच किया गया है, ताकि युवाओं को पसंद आए। उन्होंने बताया कि यह लांचिंग पूरे भारत में एक साथ की गई है। इस अवसर पर इरफान अहमद , दिनेश कुमार, सूरज सिंह , प्रवेश मौर्या, मोहम्मद अशरफ , रामसमुझ यादव , सुनील जायसवाल , अमित , भानु , राहुल यादव , आदि लोग उपस्थित रहे।