श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज आजमगढ़ में स्काउट गाइड का पंचदिवसीय कैंप प्रारंभ
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज, आजमगढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि आज स्काउट गाइड के पंचदिवसीय कैंप के प्रथम दिवस दिनांक 01.03.2025 को ध्वज शिष्टाचार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडागीत, एवं भारत स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में चर्चा हुई तथा उसके बाद रोवर्स और रेंजर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रोवर प्रभारी योगेश दयालु सिंह एवं रेंजर प्रभारी डॉ.दीपनमाला मिश्रा और प्रशिक्षक डॉ.जयंत कुमार पाठक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षणगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट, अनिल कुमार सिंह