Breaking News
Home / Azamgarh News / सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का आयोजन

सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का आयोजन


 

आजमगढ़ 19 नवम्बर, 2024ः- माय भारत के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ व नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़़ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का आयोजन

19 नवम्बर, 2024 को सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर आजमगढ़़़ में सम्पन्न हुआ। जनपद स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ मा0 श्रीकृष्ण पाल द्वारा माॅ वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला के बारे में बताया। मुख्य अतिथि मा0 श्रीकृष्ण पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला के माध्यम से गांव एवं शहर में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है, एक सराहनीय प्रयास है। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकार अपने जनपद, मण्डल, राज्य एवं देश का रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक सर्वोदय पब्लिक स्कूल राजेन्द्र यादव, प्रबन्धक प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज रमाकान्त वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार मौर्य, अनिल कुमार खरवार, उमेश कुमार, आस्था सिंह, देवेश कुमार मिश्र, रोहित कुमार यादव, भारत शुभम साहू, अखिलेश्वर मौर्य, शशिशेखर राय, मुस्ताक, बृजेश यादव माय भारत स्वयं सेवक आदि उपस्थित थें। नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ माय भारत के सक्रिय युवा स्वयंसेवक दीपक प्रजापति को माय भारत पोर्टल पर अधिकतम रजिस्ट्रेशन करने तथा जिला स्तर परभीउनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रशस्ति पत्र शाल तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया निर्णायक मण्डल में डाॅ गीता सिंह विभागाध्यक्ष हिन्दी डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, डाॅ निशा यादव प्रोफेसर संगीत अग्रसेन महिला महाविद्यालय, डाॅ गीता शाक्या प्रोफेसर शिबली नेशनल कालेज, डाॅ संध्या वर्मा प्रधानाचार्य जी0जी0आई0सी0 सरायमीर श्रीमती साधना त्रिपाठी पूर्व प्रवक्ता संगीत जी0जी0आई0सी0 आजमगढ़, अनीता यादव प्रवक्ता संगीत अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, डाॅ0 आमिर जमाल खान व डाॅ मिर्जा मुराद वेग शिबली इण्टर कालेज डाॅ पंकज सिंह, डाॅ सिद्धार्थ सिंह, प्रो0 जूही शूक्ला, डाॅ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह साज फाउण्डेशन, विपिन महादेवन और अशोक कुमार यादव रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का परिणाम इस प्रकार रहा लोकनृत्य(एकल)-किशन मद्धेशिया प्रथम लोकगीत(एकल)-प्रार्थना श्रीवास्तव प्रथम, जिया यादव द्वितीय, दिपाली यादव तृतीय, काव्य लेखन- पूजा गुप्ता प्रथम, खुशी मौर्य द्वितीय, शिवानी यादव तृतीय, पेंटिंग-नीलू प्रजापति प्रथम, माधुरी कश्यप द्वितीय, प्रकृति यादव तृतीय, फोटोग्राफी-श्रुति दत्ता प्रथम, अपूर्व गोंड द्वितीय, साक्षी शुक्ला तृतीय, सांइस मेला-अंशिका सिंह प्रथम, रिया सिंह द्वितीय, छाया यादव तृतीय डेक्लेमेशन- पावन्या यशस्वी प्रथम, श्रेया प्रजापति द्वितीय, अमिता यादव तृतीय रहें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकरों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को राज्य स्तर और राष्ट्रय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow