सुशीला राय महिला महा विद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट वितरण का हुआ आयोजन
आजमगढ़। विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत सुशीला राय महिला महा विद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठेकमा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी देवेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष बरदह शरद राय रहे। सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रबंधक रामाश्रय राय के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही विद्यालय के प्रबंधक रामाश्रय राय ने बताया कि कुल 100 प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। प्रशिक्षण प्रदाता,रामलखन लोहिया जन कल्याण सेवा एवं शिक्षा समिति के द्वारा प्रशिक्षण केंद्र सुशीला राय महिला महाविद्यालय सरायमोहन के द्वारा किया गया। जिसमें सर्टिफिकेट पाने वालों का कैंपस सलेक्शन भी आयोजित किया जाएगा। नौकरी न करने वाले सर्टिफिकेट धारकों को सरकार की तरफ से ब्याजमुक्त दो लाख रुपए तक का लोन भी उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुख्य उद्देश्य है भारत को आत्मनिर्भर बनाना जिससे इस योजना के तहत हर स्किल की प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान कराना मुख्य उद्देश्य है। प्राचार्य डॉ आदित्य नारायण पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सर्टिफिकेट वितरण में पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्रजेश राय ,अभिषेक राय, मनोज राय,प्रशिक्षक अनिल सिंह ,प्रतिमा चौहान,शशि यादव ने सहयोग किया।वितरण समारोह का संचालन डॉ कमलेश पाठक और अर्चना राय ने किया।इस अवसर पर मोनिका सरोज, नेहा यादव,सोनू राय,नवीन राय,इंद्रासन राय,रामबिलास राय,गणेश यादव अनिल पाठक,आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।