पल्हनी स्वास्थ्य केंद्र पर अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन द्वारा टीवी के मरीजों को किया गया पोटली वितरण
आजमगढ़
मोहम्मदपुर के 50 से अधिक मरीजों को गोद लेने के के बाद आज बृहस्पति वाला घर 2:00 बजे पल्हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन द्वारा 50 से अधिक टीवी के मरीजों को गोद ले कर निछय योजना के तहत स्वयं की निधि से पौष्टिक आहार पोटली का वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शकील ने बताया कि टीवी एक ऐसी बीमारी है जिसमें पूर्ण रूप से सुरक्षा ही बचाव है और यह कोई बड़ी बीमारी नहीं होती है इसके इलाज के लिए सरकार की तरफ से निशुल्क दवा और हर माह पैसे का वितरण खाते में किया जाता है। लेकिन पौष्टिक आहार का वितरण सामाजिक संगठन अंबिका सेवा संस्थान की तरफ से जो आज किया गया जिसमें गुण चना मूंगफली सोयाबीन बिस्किट साबुन तो लाई इत्यादि समान की पोटली बनाकर 50 से अधिक मरीजों को वितरण किया गया संस्था के अध्यक्ष के रूप में उपाध्याय ने बताया कि अब तक संस्थान द्वारा सबसे अधिक मरीजों को गोद लिया या जा चुका है यह कार्य समाज से जो लोग टीवी के नाम पर दूर भागते हैं उनके नजदीक जाकर उनका हाल-चाल जानना और पोटली वितरण करना मानवता का एक काम होता है इस मौके पर डॉक्टर हर्ष डीटीओ ऑफिस से शिव प्रकाश अजय श्रीवास्तव बलदेव शुक्ला पवन अस्थाना रवि चौहान लकी श्रीवास्तव अरुण पांडे अनूप पांडे शिखा पांडे एसपी सिंह को ओम विजय तिवारी पुनीत पाठक कार्यक्रम के मुख्य आयोजन अभिषेक उपाध्याय कहां की यह कार्यक्रम पर चलता रहेगा