Azamgarh News: आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को शबे बरात को देखते हुए विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के क्रम में जहां-जहां मस्जिद है जहां-जहां धार्मिक स्थल वहां के ग्राम पंचायत में मस्जिद के आसपास धर्म स्थलीय स्थान पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। संचारी रोग से रोकथाम नियंत्रण के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया कि आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। जिससे कि रोग से निदान पाया जा सके। सरकार के आदेश के अनुसार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए पॉलिथीन एकत्रित करते हुए झाड़ू लगा कर कचरा हटाया गया तथा दवा का छिड़काव किया गया। सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की जा रही है जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा न मिले। आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत बाग लखराव में ग्राम प्रधान के देखरेख में पूरे ग्राम पंचायत में साफ सफाई की गई। आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, सुनील यादव, रामबचन आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
लेखपाल को ₹10,000/ रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
🔊 पोस्ट को सुनें निजामाबाद आजमगढ़। लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को ₹10,000/ रिश्वत लेते एंटी करप्शन …