समाज सेवी बृजेश पटेल व प्रधान अमरनाथ सिंह का प्रयास रंग लाया, लगे पशु चिकित्सक डाक्टर संजय सिंह
आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र में स्थित कौडिया जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव अंतर्गत हाइवे सड़क के किनारे राजकीय पशु चिकित्सालय की हालत अब सुधरने के आसार दिखाई देने लगे हैं । क्योंकि काफी दिनों बाद इस राजकीय पशु चिकित्सालय के क्षतिग्रस्त भवन में पशु चिकित्सक डाक्टर संजय सिंह ने पहुंच कर काउंटर संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि उनके यहां पहुंचने से लोगों में यह आशा जगी है कि अब उनके पशुओं का इलाज आसानी के साथ यहां पर हो सकेगा। उन्होंने कहा है कि मिर्जापुर व सरायमीर का भी चार्ज उन्हीं को ही मिला हुआ है वहां भी पहुंचना होता है। बता दें कि पिछले कई सालों से इस पशु चिकित्सालय की हालत ऐसी थी कि यहां पर न तो कोई डाक्टर बैठता था और न ही कोई पशु पालक अपने पशुओं का इलाज कराने यहां आता था। युवा समाज सेवी बृजेश पटेल ने बताया है कि इन्होंने इसकी माली हालत को सुधारने हेतु जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाया था जो अब सुधार की स्थिति में नजर आ रहा है जो यह एक अच्छी खबर है पर अभी भी इस अस्पताल की हालत काफी दयनीय और खराब है। वैसे साफ सफाई की जा रही है। अस्पताल के भवन में न तो दरवाजा है और नहीं खिड़की है। धंधारी गांव के प्रधान अमरनाथ सिंह ने कहा है कि अस्पताल परिसर के साथ ही साथ भवन की साफ-सफाई की गई है जो कुछ अभी शेष रह गया है उसकी भी साफ-साफ करा दी जायेगी। रही बात भवन की तो सड़क निर्माण करने वाली कम्पनी से बात हुई है जल्द ही मानक के अनुसार पशु चिकित्सालय का भवन निर्मित किया जायेगा फिलहाल अभी यहां पर डाक्टर के बैठने से पशुओं का इलाज व गर्भाधान की व्यवस्था की जा चुकी है।