व्यापारी को चाहिए सुरक्षा और अधिकार :अनूप शुक्ला
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उ प्र द्वारा प्रादेशिक व्यापरी महाकुंभ का आयोजन गाजीपुर में बड़े जोशो खरोश में संपन्न हुआ
प्रादेशिक व्यापरी महाकुंभ में मुख्य अतिथि माननीय अनूप शुक्ला जी का अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, बड़ी माला तलवार प्रदान कर जोरदार स्वागत हुआ मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा व्यापारियों को अपना अधिकार एव राजनैतिक हिस्सेदारी से ज्यादा समय दूर नहीं रक्खा जा सकता है प्रदेश में 30% व्यापरी है जो वोट और नोट भी देता है परन्तु दुर्भाग्य है राजनैतिक दल व्यापारियों की उपेक्षा कर रहे है व्यापारी सुरक्षा आयोग का वादा सरकार ने किया था पर अभी पूर्ण नहीं हुआ जी एस टी अधिकारी कर रहे व्यापारियों का उत्पीड़न अब बर्दाश्तों नहीं होगा अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा । लोहा मसाला एव अन्य औद्योगिक इकाइयों के बाहर निगरानी कर रहे अधिकारी सावधान हो जाए नहीं तो उनके कार्यालयों और घरों पर कैमरे लगवाया जाएगा उनकी गति विधियों को उजागर किया जाएगा जल्द एक प्रतिनिधि मंडल मा मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर उत्पीड़न कर रहे अधिकारियों का ब्योरा देने के साथ अपना ज्ञापन प्रदान करेगा पूर्वांचल में हो औद्योगिक विकास । पूर्वांचल औद्योगिक विकास में पीछे रह गया है पूर्वांचल का औद्योगिक होना अति अनावश्यक है
समारोह में वही प्रदेश उपाध्यक्ष लाल साहब भारद्वाज ने बताया कि S•H•G• के माध्यम से महिला उघमियो द्वारा तैयार सामान के लिए उचित बाजार का उपलब्ध न होना एक बड़ी समस्या है महिलाए बैंक द्वारा लोन लेकर लघु कुटीर उद्योग की स्थापना तो कर लेती हैं परंतु उचित बाजार उपलब्ध न होने के कारण उन्हे कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है जिसके लिए हमारा प्रतिनिधि मंडल जल्द ही इस मामले को लेकर माननीय मुख्य मंत्री जी से मिलेगा कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज,युवा प्रदेश अध्यक्ष बृज किशोर यादव,प्रदेश सचिव असित सेठ,ओम नारायण सैनी,जिला अध्यक्ष आसिफ खान युवा जिला अध्यक्ष नवीन वर्मा,महिला जिला अध्यक्ष वर्षा यादव,महामंत्री मीनाक्षी शर्मा,नगर अध्यक्ष बृजभूषण नाथ,रामकुमार वर्मा,संतोष कुमार वर्मा,लाल बहादुर कश्यप,संजय सिंह विशाल पांडे,मनोज कुमार राय,महेंद्र प्रताप सिंह,मृत्युंजय कुमार सिंह बृजेश जैसवाल,पवन रावत,सुरेश कश्यप आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।