राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गंभीरपुर, आजमगढ़
राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का बीआरसी मुहम्मदपुर पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशन में आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर रवि प्रकाश के कुशल निर्देशन में
राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के कंपोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राएं जो अपने विद्यालय स्तर आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके थे वह सभी बच्चे ब्लॉक स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार आयोजन के अन्तर्गत परीक्षा में प्रतिभाग किये। इस आयोजन में ब्लॉक के परिषदीय विद्यालय के कुल 99 बच्चे सम्मिलित हुए। परीक्षा के प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से परीक्षा कराई गई ।उनमें से टॉप 25 बच्चों को चयनित कर द्वितीय चरण में साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के माध्यम से पांच बच्चों की एक टीम का चयन किया गया जिसे जिला स्तर पर भेजा जाएगा। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को ब्लॉक स्तरीय सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस परीक्षा का संचालन ए आर पी विजय पायलट एवं राधेश्याम ने किया ।बच्चों ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि का शानदार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर चंद्रशेखर डायट मेंटर,अंजनी मिश्र,विजय बहादुर,योगेश पाल,मिथिलेश, अबू गानिम, दिलीप,मोहित यादव, हरेंद्र यादव ललिता मिश्र,अरविंद राय,सहित अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित थे।