आज प्राथमिक विद्यालय रमवल रेवतीपुर गाजीपुर पर डायट सैदपुर के प्रवक्ता टीम द्वारा औचक सपोर्टिंग सुपरविजन किया गया जिसमें प्रवक्ता श्री सर्वेश राय जी द्वारा कक्षा 3 के बच्चों को गणित का चार अ़को का जोड़ तथा अन्य प्रश्न पुछा गया बच्चों द्वारा सही सही हल बताया गया जिसके लिए प्रवक्ता जी ने बच्चों की सराहना किया।इनके साथ रेवतीपुर ब्लॉक के मेन्टर श्री नवल गुप्ता जी तथा प्रवक्ता डा.अर्चना सिंह जी भी थी.सभी से विघालय विकास पर विधिवत चर्चा हुआ सभी ने विघालय का निरीक्षण किया तथा विघालय के शैक्षिक स्तर एवं रख रखाव की भी सराहना प्रवक्ता टीम द्वारा किया गया। विघालय पर प्रधानप्रतिनिधि जमालुद्दीन जी प्रघानाध्यापक सत्य प्रकाश, सहायक अध्यापक खालिद अली,आशीष कुमार, कृष्णा नन्द, शिक्षा मित्र अशोक कुमार एवं शीला सिंह उपस्थित रहे।
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …