रिपोर्टर राजू कुमार
अतरौलिया बता की क्षेत्र के छितौनी स्थित प्रसिद्ध रामलीला परंपरागत 40 वर्षों से लगातार चली आ रही है।इस ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू हो गया। इस ऐतिहासिक रामलीला के मंचन में स्थानीय कलाकार ही रामलीला का मंचन करते हैं जिसमें दूर-दूर से लोग इस रामलीला को देखने के लिए पहुंचते हैं। गांव के ही कलाकार राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न रावण मेघनाथ आदि का किरदार निभाते हैं जिसकी लोग खूब सराहना करते हैं। पहले दिन की रामलीला मंचन में नारद मोह, रावण जन्म, रावण अत्याचार का मंचन किया गया ,वहीं दूसरे दिन के मंचन में राम जन्म ,ताड़का वध ,विश्वामित्र मंगनी आदि का मंचन किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह ने बताया कि विगत 40 वर्षों से यहाँ की ऐतिहासिक रामलीला की परंपरा चली आ रही है जिसको गांव के ही सभी कलाकार निभाते हैं। 12 अक्टूबर को रामलीला का समापन होगा तत्पश्चात एक विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिलता है। इस मेले में लगभग हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है। दुकानदारों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाती है। मेला बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होता है।