अम्बेडकरनगर एक ही रात्रि में चोरों ने स्कुल एवं पान की दुकान को बनाया निशाना सामान और रुपऐ उठा ले गए
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज के कंपोजिट विद्यालय समडीह में मंगलवार की रात चोर स्कूल के कमरे का रोशनदान तोड़कर कमरे मे लगे पंखे उठा ले गए। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं।प्रधानाध्याक गीता ने बताया कि इससे पहले भी कई बार चोर स्कूल से कुर्सी, पंखा, आदि सामान चुरा ले गए हैं जिससे बच्चो और स्कूल प्रशासन को काफी समस्या होती है । उन्होने बताया कि शाम को यहां कुछ अराजक लोग शराब पीते हैं और स्कूल की दीवार पर अश्लील शब्द लिखते हैं। थाना प्रभारी विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है दोषियों को जल्द ही पकड़कर विधिक कार्यवाही की जाएगी वहीं थाना क्षेत्र के सिंघल पट्टी बाजार में मंगलवार की रात्रि पान की दुकान से लगभग 35000 हजार रुपए का हाथ चोरों ने साफ किया है जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में भय व्याप्त है प्रार्थी दीपचंद्र पाल ने बताया कि रोज की भांति हम अपनी दुकान सायं 8:00बजे बंद करके घर चले गए सुबह जब 4:00 बजे दुकान खोले तो देखा की खिड़की के पास दिवारों पर नुकीले एवं धारदार हथियार से खुदाई हुई थी और खिड़की खुली हुई थी जिसमें रखा सामान सुरक्षित था एवं पैसा वाला बाक्स गायब था।हमने डायल 112 को सूचना दी और थाना राजेसुल्तान पुर थाना प्रभारी महोदय को तहरीर दिया है उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी विजय प्रताप तिवारी ने बताया तहरीर मिली है कार्यवाही जल्द ही खुलासा किया जाएगा ।